कौशल्या जन्मभूमि कोसला में मंदिर निर्माण के विषय में प्रधानमंत्री मोदी से सांसद विजय बघेल करेंगे मुलाकात..

कौशल्या जन्मभूमि कोसला में मंदिर निर्माण के विषय में प्रधानमंत्री मोदी से सांसद विजय बघेल करेंगे मुलाकात..

पामगढ़/जांजगीर-चांपा(छत्तीसगढ़)

रविवार को भिलाई नगर में “चिन्हारी संस्था” द्वारा आयोजित समारोह प्रमुख रूप से माता कौशल्या की जन्मभूमि कोसला के महत्व पर केंद्रित रहा।

जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ के पास स्थित कोसला गांव श्रीराम जी के माता कौशल्या देवी का मायके यानी जन्मस्थली है,

कोसला धाम से भिलाई पहुंचे 200 से ज्यादा निवासियों और अंचल के जनप्रतिनिधि बुद्धिजीवी वर्ग के बीच मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल ने घोषणा की कि माता कौशल्या की जन्मभूमि के रूप में कोसला गांव को महत्व दिलाने हर संभव प्रयास करेंगे। सांसद बघेल ने कहा कि “वो इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे और कोसला गांव क्षेत्र का विकास केंद्र सरकार की प्रसादम योजना के अंतर्गत करवाने निवेदन करेंगे। आईसीएआई भवन अपेक्स बैंक के बाजू सिविक सेंटर में हुए इस आयोजन में शुरूआत में सभी अतिथियों का सम्मान गुलदस्ता, धान की झालर के साथ किया गया। कार्यक्रम शुरू होने से पहले रामचरितमानस की चौपाइयां प्रस्तुत की गई। अपने स्वागत उद्बोधन में संयोजक और बहुआयामी संस्था चिन्हारी के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद पारकर ने माता कौशल्या की जन्मभूमि का उल्लेख करते हुए कहा कि यह हम सब का गौरव है कि हमारे छत्तीसगढ़ के कोसला गांव की मान्यता जनश्रुतियों से लेकर ऐतिहासिक दस्तावेजों तक में माता कौशल्या की जन्मभूमि को लेकर है। उन्होंने कोसला गांव से आए लोगों का विशेष रूप से सम्मान करते हुए कहा कि आज इस तथ्य को देश और दुनिया के सामने लाने की जरूरत है।

पुस्तक का अतिथियों ने किया विमोचन…

आयोजन में हाल ही में ब्राजील में संपन्न ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करने पर दुर्ग सांसद विजय बघेल को चिन्हारी सम्मान-2025 से विभूषित किया गया और कार्यक्रम के संयोजक चिन्हारी साहित्य समिति के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद पारकर के संपादन में प्रकाशित पुस्तक माता कौसल्या जन्मभूमि कोसला का विमोचन अतिथियों ने किया।

सांसद विजय बघेल ने इस दौरान सम्मान के लिए आयोजकों का आभार जताते हुए कहा कि माता कौशल्या का अटूट संबंध दक्षिण कोसल एवं उत्तर कोसल दोनों से रहा है। उन्होंने कहा कि जिस मां ने भगवान राम को जन्म दिया उनके जन्म स्थान का महत्व भी दुनिया को पता चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह जांजगीर-चांपा लोकसभा की कमलेश जांगड़े समेत छत्तीसगढ़ के समस्त सांसदों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे और उन्हें तमाम तथ्यों से अवगत कराएंगे। विशिष्ट अतिथि दुर्ग महापौर अल्का बाघमार ने कहा कि माता कौशल्या का भव्य मंदिर उनकी जन्मभूमि कोसला गांव में जरूर बनना चाहिए। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम महाविद्यालय बिलासपुर हिन्दी विभाग डॉ. राजकुमार सचदेव और विभागाध्यक्ष राजनीति शास्त्र प्रो. ब्रजकिशोर त्रिपाठी ने भी अपनी बात रखी।

सांसद को भेंट कि गई माता कौशल्या जन्मभूमि की बड़ी-सी तस्वीर…

पढ़े गए शोधपत्र, ऐतिहासिक तथ्यों से कराया रूबरू…

आयोजन में श्रीराम की माता कौशल्या की जन्मभूमि कोसला पर अकादमिक शोधपत्र पढ़े गए। इनमें पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर हिन्दी अध्ययन मंडल के पूर्व अध्यक्ष डॉ. राजेश श्रीवास का वक्तव्य लोक जीवन में कौशल्या विषय पर, भारती विश्वविद्यालय दुर्ग की छत्तीसगढ़ी-हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. विद्यावती चन्द्राकर का वक्तव्य माता कौशल्या की जन्मभूमि कोसला की पौराणिक मान्यताएं विषय पर और शिवरीनारायण के डॉ. शांति कुमार कैवर्त का वक्तव्य ‘कोसला का ऐतिहासिक सत्यान्वेषण’ विषय पर हुआ।

पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि गण एवं माता कौशल्या जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र कोसला धाम से सैंकड़ों लोग हुए शामिल…

इस सुअवसर पर पामगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी भाजपा नेता संतोष कुमार लहरे,
कोसला धाम के वरिष्ठ नागरिक भूतपूर्व सरपंच दुर्गेश्वर तिवारी, रमेश तिवारी, जांजगीर-चांपा भाजपा जिला मंत्री गुरु दयाल पाटले, पामगढ़ जनपद उपाध्यक्ष रूपचंद साहू, इतिहासकार डॉ शांति कुमार कैंवर्त्य, वरिष्ठ भाजपा नेता धनंजय सिंह ठाकुर, ग्राम के वरिष्ठ राजाराम तिवारी, त्रिलोकी नाथ तिवारी, पामगढ़ मंडल अध्यक्ष यशवंत साहू, संजय तिवारी, महामंत्री सुधीर तिवारी, ग्राम पंचायत कोसला के सरपंच राजकुमार नारंगे, पामगढ़ विधानसभा भाजपा युवा नेता मनोबल सिंह जाहिरे, पामगढ़ मंडल महामंत्री मनोहर शास्त्री, पूर्व मंडल अध्यक्ष ब्यास वर्मा, जनपद सदस्य दीनदयाल साहू, जनपद सदस्य नहर साहू, भीम बली नायक, लक्ष्मण साहू, उपसरपंच योगेश कुमार साहू, बसंत कुमार साहू, अशोक साहू, कनक राम साहू, हुलेश, विष्णु पटेल, अवधेश साहू, आनंद सिंह कंवर, मोती लाल पटेल, वरिष्ठ कार्यकर्ता फिरत राम कुर्मी, युवा कार्यकर्ता गौरव तिवारी, प्रेमलाल धींवर, पूर्व सरपंच देव कुमार साहू, मनीलाल कश्यप, महादेवा साहू, देवारी यादव, मयंक कश्यप, जवाहर लाल साहू, ननकी, सीताराम पटेल, अशोक कश्यप, संतोष कश्यप, विपिन साहू, गुलाब पटेल, गणपति श्रीवास, संतराम यादव, मालिक राम साहू, श्रवण पटेल, श्याम लाल यादव, तिलक साहू, रमेश कुमार कश्यप, प्रियांशु यादव एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, तथा कोसला व आस-पास के ग्रामीण सैंकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *