शिवरीनारायण/पामगढ़/जांजगीर-चांपा
दिनांक- 23/07/2025
देश के आजादी के लिए अपना बलिदान करने वाले शहिद वीर चंद्रशेखर आजाद जी के जन्मजयंती पर शिवरीनारायण के संकटमोचक ब्लड बैंक में युवाओं ने रक्तदान किया।
जिसमें रक्त दान करने वाले युवा रमेश गोलू कश्यप, गौरव तिवारी, एवं अन्य युवा शामिल रहे,

समाज के सभी युवा हों जागरूक..
रक्त दान करने वाले युवाओं ने कहा कि रक्तदान करने से हमारे शरीर में पुनः रक्त की उत्पत्ति होने के साथ-साथ खून की शुद्धता भी होती है, जिससे हमारा शरीर भी स्वस्थ तंदुरुस्त बना रहता है, आज के वर्ग के युवाओं को चाहिए कि वह ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करें जिससे जरूरतमंदों को आपातकालीन स्थिति में खून की उपलब्धता हो सके।
संकटमोचन ब्लड बैंक के संचालक गोविंद साहू ने जनसाधारण से अपील करते हुए कहा कि.. “हम सभी को अपनी क्षमता अनुसार रक्तदान अवश्य करना चाहिए, यह हमारा माननीय स्वभाव होना चाहिए कि हमारे दिए हुए रक्त से किसी घायल या बीमार व्यक्ति की जीवन बचाई जा सकती है, क्योंकि रक्तदान का अर्थ जीवन दान होता है।”
उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए जिस तरह हमारे वीर शहीद जवानों, महापुरुषों ने अपना बलिदान दिया उसी तरह आज हमें अपने समाज में मानवता को बचाने के लिए रक्तदान करने की अत्यंत आवश्यकता है।

इसके साथ ही ब्लड डोनेट करने वाले युवाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर संकटमोचन ब्लड बैंक के संचालक गोविंद साहू सहित खगेश यादव, राम नरेश, गौरव तिवारी, संजीव प्रधान, रमेश कुमार कश्यप, नरोत्तम पटेल, चंदू श्रीवास एवं सहयोगी गण उपस्थित रहे।
Author Profile

Latest entries
उप मुख्यमंत्री2025.07.26हर घर तक जल पहुँचाने के साथ ही जल बचाना भी हो प्राथमिकता में – अरुण साव
बिलासपुर2025.07.26भाजपा के पिछड़ा वर्ग मोर्चा सम्मलेन की तैयारी को लेकर हुई बैठक
बेलतरा2025.07.26कांवड़ यात्रा पर निकली पंडरिया विधायक भावना..विधायक सुशांत हुए शामिल
रायपुर2025.07.26सचिन पायलट के दौरे पर बोले विधायक पुरंदर मिश्रा