बिलासपुर
अखंड ब्राह्मण समाज सेवा समिति की बहनों के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पारंपरिक उल्लास एवं सांस्कृतिक गरिमा के साथ “सावनोत्सव 2025” का आयोजन किया गया। इस भव्य समारोह में समाज की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और भारतीय संस्कृति की झलक प्रस्तुत की।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन सावनोत्सव की मुख्य अतिथि श्रीमती शशी अमर अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती हर्षिता पांडेय एवं सीमा राजेश शुक्ला के हाथों मंत्रोच्चारण के साथ हुई। इसके पश्चात महिला मंडल की सदस्यों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण रहे – सावन सुंदरी चयन, लकी वूमेन चयन ,एवं लोकगीत प्रस्तुति, फुगड़ी नृत्य, एवं मजेदार खेल, जिनमें सावन से जुड़ी परंपराओं को अत्यंत सुंदरता से प्रदर्शित किया गया।
महिलाओं ने पारंपरिक हरे वस्त्रों में सजधज कर, हाथों में मेंहदी और माथे पर बिंदी के साथ जब लोकगीत गाए एवं बहनों के मनमोहक नृत्य से.” तो समूचा माहौल हरियाली के उत्सव में रंग गया।

कुसुम मिश्रा जी ने अपनी रचना में गांव के किसानों और शहर की परंपरा को बहुत अच्छे से प्रस्तुत किया
इस अवसर पर समाज की वरिष्ठ मातृशक्तियों का सम्मान भी किया गया। मुख्य अतिथि -श्रीमती शशी अमर अग्रवाल रही ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा,
“सावन केवल ऋतु नहीं, अपितु स्त्रीत्व, श्रृंगार, प्रेम और परंपरा का उत्सव है। महिला मंडल द्वारा ऐसे आयोजनों से समाज में सौहार्द और संस्कृति दोनों को संबल मिलता है।”
विशिष्ट अतिथि श्रीमती हर्षिता पांडेय ने अपने ओजस्वी वाणी पर सावन में अराध्य देव शिव जी को भी माता पार्वती के प्रति समर्पित है ये बताते हुए नारी की शक्ति को परिभाषित किया गया और अपनी शक्ति का सही प्रयोग करें बताते हुए बहनों के साथ नृत्य भी किया
कार्यक्रम का संचालन महिला मंडल की अध्यक्ष [श्रीमती चित्रा तिवारी] के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। अंत में सभी विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के पारंपरिक सांस्कृतिक उत्सव को बढ़ावा देना, लोक कला एवं लोकगीतों को मंच प्रदान करना तथा सामाजिक समरसता को सशक्त बनाना था।

महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों में सोलह श्रृंगार कर सावन की झांकी प्रस्तुत की, जिसमें हरियाली तीज, कजरी गीत, रक्षाबंधन एवं नाग पंचमी जैसे पर्वों को भी दर्शाया गया। कार्यक्रम की एक विशेष आकर्षण रही ‘सावन सुंदरी प्रतियोगिता’, जिसे लक्की नं के माध्यम से मुख्य अतिथि के द्वारा निकाला गया जिसमें श्रीमती संगीता शर्मा सावन सुंदरी बनी एवं लक्की वूमेन श्रीमती अनीता तिवारी रही
उन्हें क्राउन पहनाकर दीप जलाकर सम्मानित किया गया
अध्यक्षीय उद्बोधन में श्रीमती चित्रा तिवारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “ऐसे उत्सव हमारी परंपरा, प्रकृति और समाज को जोड़ने का सशक्त माध्यम हैं। सावन न केवल ऋतु का नाम है, बल्कि एक सांस्कृतिक भाव है, जिसमें प्रकृति, प्रेम और परंपरा की झलक मिलती है।”
कार्यक्रम के अंत में श्रीमती अणिमा तिवारी ने सभी का आभार प्रदर्शन किया एवं प्रतिभागियों को सम्मान चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। आयोजकों ने बताया कि यह आयोजन अब हर वर्ष आयोजित किया जाएगा ताकि हमारी सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित और संवर्धित किया जा सके।कार्यक्रम आयोजन मंडल में श्रीमती राजकुमारी तिवारी, श्रीमती उर्मिला शर्मा, श्रीमती कावेरी शर्मा,शशी शर्मा, प्रतिमा पांडेय,बरखा शर्मा, सावित्री दुबे, श्रीमती पूनम पांडे, प्रतिमा पांडेय, नेहा पांडेय,खुशबू,सिब्बी शर्मा ,नीता पांडेय, गीता पांडेय आदि बहनों का सहयोग रहा।
Author Profile

Latest entries
उप मुख्यमंत्री2025.07.26हर घर तक जल पहुँचाने के साथ ही जल बचाना भी हो प्राथमिकता में – अरुण साव
बिलासपुर2025.07.26भाजपा के पिछड़ा वर्ग मोर्चा सम्मलेन की तैयारी को लेकर हुई बैठक
बेलतरा2025.07.26कांवड़ यात्रा पर निकली पंडरिया विधायक भावना..विधायक सुशांत हुए शामिल
रायपुर2025.07.26सचिन पायलट के दौरे पर बोले विधायक पुरंदर मिश्रा