श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाने को लेकर सर्व यादव समाज..श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव समिति बिलासपुर की बैठक सम्पन्न

श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाने को लेकर सर्व यादव समाज..श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव समिति बिलासपुर की बैठक सम्पन्न

बिलासपुर

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सर्व यादव समाज श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव समिति द्वारा एक बैठक कुड़ुदंड स्थित यादव भवन में आयोजित की गई, जिसमें भगवान कृष्ण की जन्मोत्सव की तैयारियों का जोर सोर से मनाने का निर्णय लिया गया। इस बैठक में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव समिति के लोग सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे।।

जिलाध्यक्ष रामचंद्र यादव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान श्री कृष्ण की जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा के बारे में बताया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का प्रारंभ लाल बहादुर शास्त्री स्कूल से प्रारंभ होकर शोभायात्रा के रूप में बिलासपुर के विभिन्न स्थानों से होते हुए श्री बी. आर. यादव स्मृति गाडन में समापन होगा और कहा कि सर्व प्रथम पूजा-अर्चन, भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रम पारंपरिक वेशभुषा के साथ गड़वा बाजा, डी.जे , धुमाल के साथ आतिशबाजी कर एवं पीले वस्त्र धारण कर के साथ जन्मोत्सव मनाया जाएगा।। वही समाज के संरक्षक बुधराम यादव ने कहा कि भगवान कृष्ण की जन्मोत्सव हमें जीवन के मूल्यों और आदर्शों की याद दिलाती है। गीता यादव महिला विंग जिलाध्यक्ष ने कहा कि भगवान कृष्ण के जीवन और शिक्षाओं से हमें सीखने को बहुत कुछ मिलता है और हमें उनके आदर्शों पर चलने का प्रयास करना चाहिए इस कार्यक्रम में हजारों की संख्याओं में महिलाओं एवं बच्चों को शामिल होने के लिए आग्रह किया।

बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। वहीं बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुसार, भगवान कृष्ण की जन्मोत्सव के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और समाज के सदस्यों के साथ साथ पूरे बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के लोगों को इस जन्माष्टमी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इस अवसर पर सर्व यादव समाज के सदस्य एकजुट होकर भगवान कृष्ण की जयंती मनाएंगे और उनके आदर्शों को अपनाने का प्रयास करेंगे।

इस अवसर पर बुधराम यादव, नंदराम यादव,मनीराम यादव , शिवचरण यादव , भागीरथी यादव, संतोष यादव, रामलाल यादव , शिवचरण यादव , रोहित यादव , श्रीराम यादव , बंसी लाल यादव ,मंजीत यादव, रामफल यादव, अजय यादव,सरजू यादव,विक्की यादव,आयुष यादव ,छोटू यादव , विलास यादव ,पुकार यादव,अभिमन्यु यादव , देव चरण यादव जी मन्नू यादव जी पवन यादव , रमेश यादव , रामपाल यादव , गणेश यादव , शिव प्रसाद यादव , विक्की यादव, विलास यादव ,गोलू यादव , पुकार यादव , परमेश्वर यादव, मुकेश यादव ,दिनेश यादव , गीता यादव ,सरिता यादव,सीमा यादव ,राजलक्ष्मी यादव, कुंती यादव , सुनीता यादव , पिंकी यादव , सरिता यादव , लक्ष्मी यादव , शिवनी यादव,सीमा यादव, पिंकी यादव , मधु यादव , विमला यादव , राधा यादव सहित सैकड़ों की संख्या में यादव समाज के लोग उपस्थित रहे।।
अंत में श्रीराम यादव ने सभी का आभार प्रकट किया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *